अमेरिका में बच्चों को वर्कप्लेस पर लाने का बढ़ रहा कल्चर
अमेरिका में इन दिनों अपने बच्चों को वर्कप्लेस पर लाने का कल्चर बढ़ रहा है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के नेता इसे खास तौर पर फॉलो कर रहे हैं। कुछ दिन पहले अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क कैपिटल हिल अपने 4 साल के बेटे के साथ पहुंचे थे।
वहीं अब भारतीय मूल के रिपबल्किन नेता और उद्योगपति विवेक रामास्वामी भी एक कार्यक्रम के दौरान अपने बेटे कार्तिक के साथ देखे गए। इस कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप, जेम्स डेविड वेंस समेत कई रिपब्लिकन नेता मौजूद थे।
ट्रंप ने की कार्तिक से बात
इस दौरान ट्रंप ने रामास्वामी के बेटे कार्तिक को दुलारा और उससे बात की। कार्तिक ने अमेरिकी न्यूज प्रजेंटर पीट हेगसेथ के साथ कुछ पुश अप भी किए।
ट्रंप के साथ अपने बेटे की तस्वीर रामास्वामी ने सोशल मीडिया साइट पर शेयर करते हुअ लिखा, ‘मुझे हमारे 47वें राष्ट्रपति के बारे में एक बात सबसे ज्यादा पसंद है कि वह बच्चों को काफी प्यार करते हैं।’
पुशअप का वीडियो किया शेयर
वहीं हेगसेथ के साथ पुश अप की वीडियो शेयर करते हुए रामास्वामी ने लिखा, ‘हमारे डिफेंस सेक्रेटरी को पता है कि युवाओं की भर्ती कैसे करनी है। कार्तिक को आज एक नया दोस्त मिला।’
एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप प्रशासन के नेताओं की उनके बच्चों और पोतों के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि अमेरिका में अब वर्कप्लेस पर बच्चों को लाना सामान्य बनाया जा रहा है।
‘मेक फैमिली ग्रेट अगेन’
पोस्ट में कैप्शन लिखा गया, ‘दुनिया को ऐसे उदाहरणों की जरूरत है। जिससे आप महान भी बने और परिवार वाले व्यक्ति भी। मेक फैमिली ग्रेट अगेन।’ इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए रामास्वामी ने लिखा, ‘परिवार ही नींव है।’आपको बता दें कि विवेक रामास्वामी और उनकी पत्नी अपूर्वा के दो बेटे हैं। वहीं जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा के तीन बच्चे हैं। ये नेता अक्सर वर्कप्लेस पर अपने बच्चों के साथ दिखते हैं। वहीं डोनाल्ड ट्रंप भी कई बार अपने पोते-पोतियों के साथ वर्क प्लेस पर नजर आ चुके हैं।