भांकरोटा अग्निकांड में घायलों की मदद करने वाले लोगों की अब पहचान की जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों का सम्मान करेगी। इसके लिए डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बगरू एसीपी हेमेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में 6 सदस्यों की टीम बनाई है।
जिन लोगों ने भांकरोटा अग्निकांड के घायलों की मदद की और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था की ऐसे लोगों को अब पुलिस सम्मानित करेगी। अजमेर रोड स्थित डीपीएस कट पर हुई इस दुखांतिका में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले योद्धाओं की पहचान करने के लिए डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बगरू एसीपी हेमेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में 6 सदस्यों की टीम बनाई है। जिसमें भांकरोटा एसएचओ मनीष गुप्ता, एसआई सुरेन्द्र, हैड कांस्टेबल प्रवीण, साइबर सैल दिनेश शर्मा, बहादुर सिंह व श्रीराम को शामिल किया है।
डीसीपी बोले हमारी तो ड्यूटी है, लेकिन ऐसे हादसे के वक्त आमजन आगे बढ़े और अपनी जान की परवाह किए बिना ही रेस्क्यू में मदद की और घायलों को अस्पताल तक भी पहुंचाया। हादसे के बाद कुछ लोगों के मदद के फोटो-वीडियो सामने आए हैं। अन्य लोगों की पहचान के लिए टीम बनाई हैं, ताकि सभी को सम्मान मिले और उनसे प्रेरित होकर आगे भी लोग मदद के लिए आगे आए। इसलिए टीम तकनीकी रूप से सभी की पहचान कर रही है।
ये टीम हादसे के वायरल वीडियो और आस-पास के अस्पतालों के सीसीटीवी फुटेज का एनालिसिस, कॉल डिटेल और लोकेशन का एनालिसिस कर उन योद्धाओं की पहचान करेगी, जिन्होंने हादसे के वक्त घायलों की मदद कर अस्पताल पहुंचाया और रेस्क्यू में मदद की है। पुलिस ने रविवार शाम तक 13 योद्धाओं की पहचान कर ली और बाकी के प्रयास जारी है। ये टीम 5 दिन में रिपोर्ट देगी।