मनोरंजन

पुष्पा का तख्तोताज हिलाने आ रहा Baby John, बॉक्स ऑफिस से कर देगा सफाया?

पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने आते ही बॉक्स ऑफिस लूट लिया है। रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ने आते ही जो धमाल मचाया है वो आंकड़ा शायद ही अभी कोई बॉलीवुड फिल्म छू पाए।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी किया कमाल

फिल्म ना सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी बेल्ट और देश विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 1600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

कितना रहा इंडिया नेट कलेक्शन?

सिनेमाघरों में अल्लू अर्जुन की फिल्म को रिलीज हुए कुल 20 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। भारत में फिल्म ने 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा 17वें दिन ही पार कर दिया था। आने वाला हफ्ता भी फेस्टिवल वीक है। उस हिसाब से पुष्पा के कलेक्शन में और बढ़ोत्तरी होगी। आइए जानते हैं कि नॉन हॉलीडे पर भी फिल्म किस हिसाब से कलेक्शन कर रही है।

पहला हफ्ता725.8 करोड़ रुपये
9वां दिन36.4 करोड़ रुपये
10वां दिन63.3 करोड़ रुपये
11वां दिन76.6 करोड़ रुपये
12वां दिन26.95 करोड़ रुपये
13वां दिन23.35 करोड़ रुपये
14वां दिन20.55 करोड़ रुपये
15वां दिन17.65 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता264.8 करोड़ रुपये
16वां दिन14.3 करोड़ रुपये
17वां दिन24.75 करोड़ रुपये
18वां दिन32.95 करोड़ रुपये
19वां दिन13 करोड़ रुपये
20वां दिन10.62 करोड़ रुपये
कुल1086.22 करोड़ रुपये

बेबी जॉन से होगी पुष्पा 2 का मुकाबला?

हालांकि 25 दिसंबर को पुष्पा 2 के लिए मुसीबत बढ़ने वाली है। इसको टक्कर देने के लिए वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन (Baby John) रिलीज होने वाली है। बेबी जॉन और वरुण धवन की पुष्पा 2 की सीधे भिड़ंत सिनेमाघरों में होगी।

पहले भी इस तरह की खबरें आ रही थीं कि बेबी जॉन की वजह से

Related Articles

Back to top button