अन्तर्राष्ट्रीय

बाल-बाल बचे WHO चीफ, विमान में सवार हो रहे थे तभी एयरपोर्ट पर हुई बमबारी

यमन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर-जनरल टेड्रोस एडनॉम, गुरुवार को यमन के सना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इजरायल की एयरस्ट्राइक में बाल-बाल बच गए। इस हमले में करीब दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. टेड्रोस अपने संयुक्त राष्ट्र (US) और WHO सहयोगियों के साथ एक फ्लाइट में सवार होने वाले थे और इसी वक्त हमला हो गया। इस दौरान फ्लाइट क्रू मेंबर्स चालक का एक सदस्य घायल हो गया।

हवाई हमले में बाल-बाल बचे WHO प्रमुख 

X पर एक पोस्ट में, WHO प्रमुख घेब्रेयसस ने कहा, संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत करने और यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन करने का हमारा मिशन आज समाप्त हो गया। हम बंदियों की तत्काल रिहाई के लिए आह्वान करते रहेंगे। लगभग दो घंटे पहले जब हम सना से अपनी उड़ान भरने वाले थे, तो हवाई अड्डे पर हवाई बमबारी हुई। हमारे विमान के चालक दल के सदस्यों में से एक घायल हो गया।

उन्होंने आगे लिखा, हवाई अड्डे पर कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर, प्रस्थान लाउंज – जहाँ हम थे, वहाँ से कुछ मीटर की दूरी पर और रनवे क्षतिग्रस्त हो गए। हमें रवाना होने से पहले हवाई अड्डे को हुए नुकसान की मरम्मत होने तक इंतजार करना होगा। मेरे UN और WHO के सहकर्मी और मैं सुरक्षित हैं। उन परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ जिनके प्रियजनों ने हमले में अपनी जान गंवाई।

एंटोनियो गुटेरेस ने की हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की निंदा की और अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान करने का आह्वान किया तथा इस बात पर बल दिया कि नागरिकों और मानवीय कार्यकर्ताओं को कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए

ये हमले खतरनाक हैं- गुटेरेस
एक्स पर एक पोस्ट में गुटेरेस ने यमन और इजरायल के बीच हाल ही में हुए तनाव पर खेद व्यक्त किया तथा यमन में सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, लाल सागर बंदरगाहों और बिजली स्टेशनों पर हवाई हमलों को खतरनाक बताया।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के अनुसार, हवाई हमलों में कथित तौर पर कई लोग हताहत हुए हैं, जिनमें कम से कम तीन लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने सभी पक्षों से सैन्य कार्रवाई बंद करने और संयम बरतने का आह्वान दोहराया।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के अनुसार, इजरायली वायु सेना ने पश्चिमी तट और अंतर्देशीय यमन में हौथियों के सैन्य ठिकानों पर हमले किए। ये हमले हौथी सैन्य ढाँचे पर किए गए, जिसका इस्तेमाल उसकी सैन्य गतिविधियों के लिए किया जाता है। लक्षित स्थलों में सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और हिज़्याज तथा रास कनातिब बिजलीघरों के अलावा पश्चिमी तट पर अल-हुदैदाह, सालिफ और रास कनातिब बंदरगाह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button