चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनाने का वादा किया है। भगवंत मान का प्रशासन लोगों की आजीविका में सुधार लाने वाली विभिन्न योजनाओं के तहत जमीनी स्तर पर काम कर रहा है, वहीं पंजाब के सीएम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि गांव में रहने वाले लोग राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान दें। यह पंजाब के गांवों की महिलाओं के उत्थान से ही हासिल किया जा सकता है। इसलिए रोजगार को बढ़ावा देने, पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा देने और रोजगार बढ़ाने के लिए भगवंत मान ने ‘फार्म स्टे’ का मास्टर स्ट्रोक निकाला है।
पंजाब फार्म स्टे पर्यटन
राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र के समग्र और सतत विकास, रोजगार सृजन और राज्य की आर्थिक समृद्धि के लिए नए रास्ते खोल रही है। चूंकि पंजाब और उसके लोगों की अपनी मेहमाननवाजी के लिए एक विशेष पहचान है और पंजाबी संस्कृति की असली भावना पंजाब के गांवों में झलकती है, इसलिए राज्य के ग्रामीण इलाकों में होम और फार्म स्टे की असीमित संभावनाएं हैं। पंजाब सरकार इन संभावनाओं को तलाशने के लिए ऐतिहासिक प्रयास कर रही है। फार्म और होमस्टे यात्रियों के लिए पसंदीदा विकल्प बन रहे हैं। पर्यटक शांतिपूर्ण जगहों पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं और राज्य सरकार ने इस बात को समझा है। फार्म टूरिज्म महिलाओं के लिए रोजगार का भी एक बड़ा जरिया है। इसी तरह कृषि पर्यटन पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जिससे किसानों की आय कई गुना बढ़ सकती है। पंजाब पर्यटन विभाग तीन योजनाओं के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करता है, फार्म, बेड एंड ब्रेकफास्ट होमस्टे, टेंटेड एकोमोडेशन और कैंपिंग साइट। लोग अपने घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब तक 50 से अधिक फार्महाउस और 80 से अधिक बेड और बैकयार्ड यूनिट पंजीकृत हो चुके हैं। कृषि पर्यटन महिलाओं के लिए रोजगार का बेहतर अवसर है पंजाब में पहली बार आयोजित पर्यटन और यात्रा शिखर सम्मेलन में कई विशेषज्ञों ने भगवंत मान की सरकार के सामने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पंजाब गांवों में बसता है। ऐसे में अगर कृषि पर्यटन को बढ़ावा मिले तो यह महिलाओं के लिए रोजगार का बेहतर अवसर भी बन सकता है। पंजाब में कृषि की समृद्ध विरासत है, जिस तक पहुंचना जरूरी है।