राज्यहरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी से खाटू श्याम के दर्शनों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

हरियाणा में नए साल पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए साल (New Year) के अवसर पर बाबा श्याम की नगरी खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी खुशखबरी प्रदान की है। रेलवे द्वारा रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 जनवरी को (2 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 को (02 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड,काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, माउंडा, नीम का थाना व कांवट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।

Related Articles

Back to top button