मनोरंजन

‘Shah rukh Khan ने सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन करने पर बोली बड़ी बात

बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान को किंग खान के नाम से भी जाना जाता है। बीते दिनों एक्टर ने एक इंटरव्यू में सॉफ्ट ड्रिंक और धूम्रपान को लेकर अपनी राय दी थी। दरअसल ये उनका एक पुराना इंटरव्यू है जोकि एक बार फिर से वायरल हो रहा है।

दरअसल एक्टर से पूछा गया था कि वो इन सॉफ्ट ड्रिंक्स का विज्ञापन क्यों करते हैं जब उन्हें पता है कि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इसके जवाब में एक्टर ने कहां कि उनसे सवाल करने के बजाए मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को खुद इसकी बिक्री बंद कर देनी चाहिए।

कंपनी को ही इसे बंद कर देना चाहिए- शाह रुख खान

एक्टर ने सीएनएन को एक इंटरव्यू दिया था जिसकी क्लिप अब वायरल हो रही है। शाहरुख खान ने कहा,”अगर कोल्ड ड्रिंक्स वाकई में लोगों के लिए हानिकारक हैं तो उनका प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। अगर आपको लगता है कि यह बच्चों के लिए बुरा है, तो इसे तुंरत रोक दें।” अगर आपको लगता है कि धूम्रपान गलत है तो इसे बंद कर दें। इसे हमारे देश में बिकने ना दें। धूम्रपान बुरा है। अगर आपको लगता है कि कोल्ड ड्रिंक्स खराब हैं, तो उन्हें ना बनने दें। अगर यह हमारे लोगों को जहर दे रहा है, तो इसे भारत में ना बनने दें।

शाह रुख खान को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में देखा गया था। एक्टर फिलहाल अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं जिसका नाम किंग रखा गया है। फिल्म में सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button