पंजाबराज्य

पंजाब में घने कोहरे के कारण घटा दर्दनाक हादसा

शुक्रवार को आसमान में छाई गहरी धुंध के कारण बठिंडा-रामा रोड पर एक ट्रक व सवारियों से भरी एक निजी कंपनी की बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे दौरान चीख-पुकार मच गई।

हादसे में बस में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए एम्स बठिंडा व सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया है। हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, जबकि बस यात्रियों को मामूली चोटें आई है। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण गहरी धुंध है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार न्यू दीप कंपनी की बस रामा मंडी से बठिंडा की तरफ आ रही थी। बठिंडा-डबवाली रोड नई बनने के कारण सड़क की एक साइड बंद पड़ी है, जिसके कारण एक साइड पर वाहन आ जा रहे है। गांव गुरुसर सैणे वाला के पास गहरी धुंध होने के कारण बठिंडा से डबवाली की तरफ जा रहा ट्रक व रामा से बठिंडा आ रही बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि बस में सवार 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलसें व सहारा जनसेवा की टीम ने उपचार के लिए बठिडा एम्स व सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोंटे नहीं आई है और न ही कोई जानी नुक्सान हुआ है। 12 के करीब लोगों को एम्स में दाखिल है, तो 8 के करीब सिविल अस्पताल बठिंडा में उपचारधीन है।

Related Articles

Back to top button