राष्ट्रीय

जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट की प्रांतीय जिला कार्यकारिणी का आज होगा गठन

इस ट्रस्ट के किसी भी सदस्य के असामयिक निधन पर संबंधित के परिवार को 1 लाख रुपए की तुरंत आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही ट्रस्ट सदस्यों के लिए मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से पत्रकार आवासीय कॉलोनी का निर्माण करावाया जाएगा।

देशभर में और विशेषकर मध्यप्रदेश में भी पत्रकारों को अपनी कई मांगों के लिए लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए, प्रदेश के बुराहनपुर जिले में जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट का गठन किया गया है, जिसके जरिये पत्रकारों और उनके परिवार की शिक्षा, कौशल विकास, आवास, दुर्घटना, बीमारी के लिए कई तरह की योजनाएं लागू की जाएंगी। इस ट्रस्ट में प्रांतीय और जिला कार्यकारिणी में 31 पत्रकारों को अलग-अलग दायित्व भी सौंपे गए हैं, जिसको लेकर आज शनिवार को इन सभी पदाधिकारियों का एक शपथ विधि समारोह भी आयोजित किया गया है।

बता दें कि, यह शपथ विधि समारोह बुराहनपुर नगर के लालबाग-शनवारा रोड़ स्थित हाई राइज होटल में आयोजित किया जा रहा है। शनिवार दोपहर आयोजित किये गए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर भव्या मित्तल करेंगीं और इसमें विशेष अतिथि के रूप में स्थानीय लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस और नेपानगर विधायक मंजू दादू, सहित जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, महापौर माधुरी अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार, एसडीएम पल्लवी पुराणिक भी मौजूद रहेंगे।

वहीं गठन किये जा रहे इस जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य पत्रकारों की हर जरुरी सुविधाओं पर काम करना है, जिसमें ट्रस्ट के किसी भी सदस्य के असामयिक निधन पर संबंधित के परिवार को 1 लाख रुपए की तुरंत आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही ट्रस्ट सदस्यों के लिए मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से पत्रकार आवासीय कॉलोनी का निर्माण करावाया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्यों को गंभीर बीमारी, दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में ट्रस्ट की ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

ट्रस्ट के सदस्यों के कौशल को निखारने के लिए नियमित ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जाएंगे और इससे जुड़ी कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही ट्रस्ट के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए एक प्रभावी और सुलभ स्वास्थ्य योजना लागू कराना, ताकि आपातकाल में उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सहायता मिल सके। ट्रस्ट के सदस्यों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश कराने के लिए प्रयास करना, एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाना है।

Related Articles

Back to top button