खेल

BBL में गजब हो गया, खिलाड़ियों का पड़ा अकाल तो कोच की कराई संन्यास से वापसी

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (बीबीएल) में गजब ही हो गया। ऐसा हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ था और न ही कोई इस बारे में सोच सकता है। इस लीग में खिलाड़ियों का अकाल पड़ गया तो कोच की संन्यास से वापसी करा दी और उसे टीम में जगह दे दी। सुनने में कितना हैरान करने वाला लगता है, लेकिन ये हुआ है। पूरा क्रिकेट जगत इससे हैरान है। हर कोई सोच रहा है कि ये कैसे हो सकता है।

ये काम किया है सिडनी थंडर्स ने। सिडनी थंडर्स की टीम ने अपने ही सहायक कोच को टीम में शामिल कर लिया। फ्रेंचाइजी इस समय खिलाड़ियों की चोटों की समस्या से परेशान है और ऐसे में जब उसके पास कमी पड़ी तो उसने अपने सहायक कोच को टीम में जगह दे दी। इस फैसले से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है।

कौन है वो कोच?
ये कोच है डेनियल क्रिश्चियन। क्रिश्चियन को सिडनी थंडर्स ने अपना सहायक कोच बनाया है। मौजूदा सीजन उनका बतौर सहायक कोच दूसरा सीजन है। सिडनी थंडर्स को अपना अगला मैच आज यानी छह जनवरी को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ खेलना है। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने टीम का एलान किया। उसके तीन खिलाड़ी चोटिल हैं वहीं एक अन्य खिलाड़ी सैम कोनस्टास ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हैं। ऐसे में क्रिश्चियन को टीम में शामिल किया गया है। टीम के पिछले मैच में दो खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट और डेनियल सैम्स आपस में भिड़ गए थे और बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।
इस पर टीम के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा, “हम सौभाग्यशाली हैं कि डेनियल क्रिश्चियन हमारे क्लब में हैं। वह बीबीए के लीजेंड हैं। हमें इस बारे में कोई शक नहीं है कि वह अभी भी इसके स्तर के काबिल हैं। हम उनके दोबारा मैदान पर खेलने का इंतजार कर रहे हैं।”

यही सोच रहे थ क्रिश्चिन
इस पर क्रिश्चियन ने कहा कि वह ऑफ सीजन में किसी टी20 लीग में वापसी करने के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने कहा, “टीम के साथ अपने कोचिंग रोल को लेकर मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध था और मैंने बीते सीजनों में टीम के साथ काम करने का लुत्फ उठाया है। मैंने ऑफ सीजन में फैसला किया था कि बीबीएल या किसी और लीग में वापसी करने का फैसला पूरी तरह से दिमाग में है। मैं अच्छी ट्रेनिंग कर रहा था। मेरा शरीर शानदार महसूस कर रहा है। मैं दोबारा मौका मिलने को लेकर तैयार हूं।”

Related Articles

Back to top button