उत्तराखंडराज्य

कभी धूप और कभी छांव…फिर बदलने जा रहा है उत्तराखंड में मौसम

पहाड़ों में शानदार धूप खिली हुई है लेकिन तराई और भाबर क्षेत्र में सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं और कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हल्द्वानी, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, थल, बागेश्वर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से लोग परेशान है।

उत्तराखंड में मौसम बदल रहा है। पहाड़ों में शानदार धूप खिली हुई है लेकिन तराई और भाबर क्षेत्र में सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं और कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बृहस्पतिवार सुबह हल्द्वानी, रुद्रपुर, बाजपुर में कोहरा छाया रहा। रुद्रपुर में आसमान में बादल छाये हुए है। हल्द्वानी, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, थल, बागेश्वर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से लोग परेशान है।

वहीं, बुधवार को हल्द्वानी का अधिकतम पारा 15 डिग्री और न्यूनतम पारा 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा। तेज हवाएं चलने के कारण दिन में कड़ाके की ठंड रही। दुकानों, सड़क किनारे ठेलों के पास अलाव जलते नजर आए, वहीं दफ्तरों में लोग ब्लोअर और हीटर के सहारे रहे। ठंड के चलते कारोबार में रौनक कम रही और व्यापारियों ने दुकानें भी जल्द बंद कर दी। पहाड़ों में दिन में धूप निकलने के कारण मुक्तेश्वर का अधिकतम 17.4 डिग्री रहा। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा। कोहरा छाया रहेगा।

Related Articles

Back to top button