राजस्थानराज्य

विवादों के घेरे में बाड़मेर क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव, जयदीप बिहानी ने खारिज किया चयन

बाड़मेर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आरसीए की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष ने इसे अवैध करार देते हुए इसे खारिज कर दिया है। बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीएम के रिश्तेदार हैं।

बाड़मेर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में प्रमोद शर्मा के निर्वाचन को आरसीए एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष जयदीप बिहानी ने इस चुनाव को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि आरसीए की ओर से इन चुनावों के लिए न तो कोई पर्यवेक्षक भेजा गया और न ही चुनाव के लिए अनुमति दी गई। यह स्पष्ट नहीं है कि यह चुनाव किसके संरक्षण में हुआ और इसे करवाने वाला कौन था।

नवनिर्वाचित प्रमोद शर्मा को मुख्यमंत्री का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। हालांकि जयदीप बिहानी ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री का इस चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मुख्यमंत्री की जानकारी में नहीं हुआ है और उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि एसोसिएशन की संरचना और नीतियों के तहत ही चुनाव होना चाहिए। उनका दावा है कि इन चुनावों में नीतियों और प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया है।

बाड़मेर क्रिकेट एसोसिएशन के इन चुनावों ने अब कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आरसीए की एडहॉक कमेटी इस मामले में आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है। वहीं प्रमोद शर्मा और उनकी टीम की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button