अन्तर्राष्ट्रीय

भारतवंशी के हाथ में होगी कनाडा की कमान?

Canada New PM कनाडा के पीएम पद से जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद से वहां की राजनीति गरमाई हुई है। ट्रूडो की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद कई लोगों ने दावेदारी ठोकी है। अब भारतवंशी सांसद चंद्र आर्य ने इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की। चंद्र आर्य कई बार ट्रूडो की नीतियों की खिलाफत करते आए हैं।

भारतवंशी सांसद चंद्र आर्य ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोकी है। पीएम पद से इस्तीफा देने की जस्टिन ट्रूडो की घोषणा करने के कुछ ही दिनों बाद आर्य ने गुरुवार को इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की।

मैं अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ मेंः आर्य
आर्य ने एक्स पर पोस्ट किया, मैं अपने देश के पुनर्निर्माण और भावी पीढ़ियों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए कनाडा का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हूं। हम समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इन समस्याओं को सुलझाने के लिए साहसिक निर्णय लेने ही होंगे। ऐसे निर्णय जो हमारी अर्थव्यवस्था को फिर मजबूत करे। सभी कनाडाई लोगों के लिए समान अवसर पैदा करे।

कर्नाटक के तुमकुर जिले से आर्य का ताल्लुक
मूल रूप से भारत के कर्नाटक के तुमकुर जिले के ताल्लुक रखने वाले आर्य 2006 में आर्य कनाडा चले गए। आर्य 2015 के कनाडाई संघीय चुनाव में सांसद चुने गए। 2019 और 2021 में फिर चुनाव जीते।

मातृभाषा कन्नड़ में संसद में दिया था भाषण
2022 में आर्य अपनी मातृभाषा कन्नड़ में कनाडा के हाउस आफ कामन्स को संबोधित करने वाले पहले सांसद बने। जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी द्वारा उत्तराधिकारी को चुने जाने के बाद वह प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे। ट्रूडो के कार्यकाल में भारत से कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। ट्रूडो खालिस्तान मुद्दे से निपटने में भी नाकाम साबित हुए।

Related Articles

Back to top button