अन्तर्राष्ट्रीय

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के विरोध में उतरे मस्क

मस्क ने जर्मनी चुनाव में विपक्षी पार्टी आल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) का समर्थन किया है। 9 जनवरी को किए एक पोस्ट में मस्क ने एएफडी की नेता एलिस वीडेल का समर्थन किया था और जर्मनी के लोगों से धुर दक्षिणपंथी पार्टी का समर्थन करने की अपील की।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जर्मनी के लोगों से अपील की है कि वे जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज को अपना नेता न चुनें। मस्क का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब शनिवार को ही जर्मनी की सत्ताधारी पार्टी सोशल डेमोक्रेट्स ने आगामी चुनाव में ओलाफ शोल्ज को फिर से अपना नेता चुना है। जर्मनी में 23 फरवरी 2025 को संघीय चुनाव के लिए मतदान होगा।

एलन मस्क ने जर्मनी के लोगों से शोल्ज को वोट न देने की अपील की
एलन मस्क ने दो खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक पोस्ट लिखा। इन खबरों में एक है कि जर्मनी की सत्ताधारी एसपीडी पार्टी ने ओलाफ शोल्ज को फिर से अपना नेता चुना है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई महिला को दोषियों से भी ज्यादा सजा हुई है क्योंकि उसने प्रवासियों का अपमान किया था। इन दोनों खबरों के स्क्रीनशॉट के साथ मस्क ने लिखा ‘साग नेन जु शोल्ज’, जिसका मतलब है कि ‘शोल्ज को न कहें’। बीते दिसंबर में ओलाफ शोल्ज के नेतृत्व में चल रही सरकार विश्वास मत हार गई थी। अब जर्मनी में 23 फरवरी को आम चुनाव होने हैं।

‘एएफडी ही जर्मनी को बचा सकती है’
मस्क ने जर्मनी चुनाव में विपक्षी पार्टी आल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) का समर्थन किया है। 9 जनवरी को किए एक पोस्ट में मस्क ने एएफडी की नेता एलिस वीडेल का समर्थन किया था और जर्मनी के लोगों से धुर दक्षिणपंथी पार्टी का समर्थन करने की अपील की। मस्क ने हाल ही में एलिस वीडेल से ऑडियो लाइव स्ट्रीम के जरिए बात की थी, जिसमें मस्क ने कहा कि एएफडी ही जर्मनी को बचा सकती है। बात खत्म। लोगों को एएफडी का समर्थन करने की जरूरत है वरना जर्मनी में चीजें बद से बदतर हो जाएंगी।

मस्क ने कहा कि जर्मनी के लोगों को बदलाव के लिए वोट करना चाहिए। गौरतलब है कि मस्क के साथ बातचीत में एलिस वीडेल ने कहा कि जर्मनी को इस्राइल का समर्थन करने और इस्राइल के अस्तित्व की सुरक्षा करने की जरूरत पर बल दिया। वीडेल ने एएफडी पार्टी को जर्मनी में इस्राइल के अधिकारों की संरक्षक करार दिया। वहीं मस्क के जर्मनी को लेकर बयानों पर जर्मनी की सरकार ने नाराजगी जताई है और मस्क पर जर्मनी के चुनाव में दखल देने का आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button