उत्तरप्रदेशराज्य

कानपुर: धीरज चड्ढा प्रकरण की विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत

विधायक नसीम सोलंकी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलीं। उन्होंने प्रकरण को विशेषाधिकार हनन के तौर पर सुनने का आग्रह किया।

धीरज चड्ढा प्रकरण में सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलीं। इस संबंध में दिए गए ज्ञापन में विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि इस प्रकरण को विशेषाधिकार में सुना जाए। इस मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कोई महिला जन प्रतिनिधि से अभद्रता न कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि आठ जनवरी को महिला जनप्रतिनिधियों के सम्मान की बात हो रही थी, उसी दिन उनसे अभद्रता संबंधी ऑडियो वायरल हुआ।

विधायक नसीम विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से उनके आवास पर मिलीं और ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही विधायक ने घटना के संबंध में पूरी जानकारी दी। इस मामले में धीरज चड्ढा और विधायक के बीच बातचीत के दो ऑडियो वायरल हुए। इनमें धीरज चड्ढा ने विधायक से अभद्रता तो की ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया था।

बाद में सपाइयों के स्वरूपनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने धीरज चड्ढा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इस मामले में कैंट विधायक हाजी मो. हसन रूमी ने पुलिस कमिश्नर को धाराएं बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।

Related Articles

Back to top button