खेल

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका ने चुने दो खूंखार गेंदबाज

साउथ अफ्रीका ने अभी तक एक भी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस बार पाकिस्तान और यूएई की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका इस सूखे को खत्म करना चाहेगा और इसके लिए उसने टीम का एलान कर दिया है जिसमें दो खूंखार गेंदबाजों को चुना है। ये दोनों लंबे समय से बाहर थे।

साउथ अफ्रीका ने अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा के हाथों में ही है। सेलेक्टर्स ने दो तूफानी गेंदबाजों को टीम में चुना है जो लंबे समय से टीम से बाहर थे। साउथ अफ्रीका को अपना पहला मैच 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।

साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम ने अभी तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। ये टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन भारत से हार गई थी। बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने इस बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। इससे पहले साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश में होगी।

इन दो की हुई वापसी
इसके लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी बेस्ट टीम चुनने की कोशिश की है। टीम की गेंदबाजी दो खिलाड़ियों के आने से मजबूत हुई है। चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में एनरिक नॉर्खिया की वापसी हुई है जो लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे। नॉर्खिया सितंबर-2023 के बाद वनडे टीम में लौट रहे हैं। दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर था और इसी कारण वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सका था।

उनके अलावा लुंगी एंगिडी की भी टीम में वापसी हुई है। वह ग्रोइन इंजुरी के कारण अक्टूबर-2024 से टीम से बाहर हैं। इन दोनों के आने से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है। इन दोनों के अलावा टीम के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा हैं।

ये खिलाड़ी पहली बार खेलेंग आईसीसी टूर्नामेंट
टोनी डी जॉर्जी, रियान रिकलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और वियान मुल्डर को पहली बार वनडे फॉर्मेट के आईसीसी इवेंट के लिए टीम में चुना गया है। टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी हैं जो 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीकी टीम में थे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीकी टीम:-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रियान रिकलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसैं।

Related Articles

Back to top button