महाराष्ट्रराज्य

महाराष्ट्र: NCP-SP ने जयंत पाटिल को पद से हटाने की खबरों को किया खारिज

विधानसभा चुनाव 2024 में राकांपा-एसपी लगभग उन 90 सीटों में से केवल 10 सीटें ही जीत सकी जहां उसने 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे।

पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राकांपा-एसपी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटित को बदलने की मांग की खबरों को सोमवार को पार्टी ने निराधार बताकर खारिज कर दिया। राकांपा-एसपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण कुंटे ने दावा किया कि मीडिया के एक वर्ग में ऐसी रिपोर्टों का उद्देश्य पाटिल की छवि को खराब करना था। बता दें कि राकांपा-एसपी ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में अपने खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में मुंबई में दो दिवसीय बैठक की।

विधानसभा चुनाव 2024 में राकांपा-एसपी लगभग उन 90 सीटों में से केवल 10 सीटें ही जीत सकी जहां उसने 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे। पार्टी प्रमुख शरद पवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और राज्य प्रमुख जयंत पाटिल दो दिवसीय बैठक में शामिल हुए।

राकांपा-एसपी नेता प्रवीण कुंटे ने कहा कि इस बैठक के बाद कई मीडिया आउटलेट्स न जयंत पाटिल को उनके पद से हटाने की फर्जी खबरे चलाने लगे। उन्होंने अपने बयान में कहा कि पार्टी के दो-तीन पदाधिकारियों को छोड़कर किसी ने इस मुद्दे पर बात नहीं की। प्रवीण कुंटे ने कहा, मीडिया के माध्यम से कोई जानबूझकर जयंत पाटिल की वफादार छवि को खराब करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि राकांपा-एसपी ऐसी भ्रामक रिपोर्टों की निंदा करती है।

Related Articles

Back to top button