राजेश पायलट स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने कबड्डी, रस्साकशी, 200 मीटर दौड़ और 100 मीटर दौड़ में भाग लिया।
दौसा नेहरू युवा केंद्र द्वारा राजेश पायलट स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने कबड्डी, रस्साकशी, 200 मीटर दौड़ और 100 मीटर दौड़ में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में बालिकाओं ने भी भाग लिया और अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन किया। जिसके चलते युवाओं में एक उत्साह है देखने को मिला ।
इधर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बलराम बैरवा (जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति सदस्य) हीरालाल सैनी (थानाधिकारी, दौसा) सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बताया कि प्रतियोगिता में युवाओं को खेल की भावना से खेलने को प्रेरित किया।
कबड्डी में प्रथम स्थान लालसोट ने प्राप्त किया। रस्साकशी में प्रथम स्थान लालसोट ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ लड़कियों में प्रथम स्थान तनिष्का मीना, लालसोट और लड़कों में अवनीश शर्मा, रामगढ़ पचवारा ने तथा 200 मीटर दौड़ में लड़कियों में सुलोचना गुर्जर, रामगढ़ पचवारा ने तथा लड़कों में रामकेश सैनी सिकराय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर दौसा थाना सीआई हीरालाल सैनी ने युवाओं को नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा व फिट इंडिया अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल में शिक्षा विभाग के शारीरीक शिक्षकों की टीम रही। जिला युवा अधिकारी ने प्रतियोगिता के समापन पर सभी अतिथियों एवं युवाओं का आभार व्यक्त किया।
इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहे तो निश्चित रूप से युवाओं में खेल के प्रति एक नया उत्साह देखने को मिलेगा। इसके साथ ही युवा नशे की प्रवृत्ति को छोड़कर खेलकूद में ध्यान लगाएंगे और इसी के चलते युवाओं की मानसिकता में बदलाव होगा। वहीं निश्चित रूप से एक संस्कारी और युवा भारत निर्माण में नेहरू युवा केंद्र का योगदान और युवाओं के साथ मिलकर देश में नए बदलाव को जन्म दे सकते हैं।