पंजाबराज्य

पंजाब में बन रहे इस Airport को लेकर बड़ा खुलासा

 हलवारा एयरपोर्ट के निर्माण की आड़ में गड़बड़ी हो रही है। यह खुलासा पी.डब्ल्यू.डी. के एस.डी.ओ. से एक हफ्ते के भीतर चार्ज वापस लेने पर हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक यह फैसला एस.डी.ओ. द्वारा गलत तरीके से बनाए गए बिल को मंजूरी देने से इंकार करने पर लिया गया है। इसके तहत एस.डी.ओ. द्वारा बिल में से करीब 6 लाख की कटौती की गई थी, जो बात ठेकेदार से लेकर दूसरे अफसरों को हजम नहीं हुई। जिनके द्वारा एक हफ्ते से भी कम समय में एस.डी.ओ. से हलवारा एयरपोर्ट के प्रोजैक्ट का चार्ज वापस ले लिया गया। इसके बाद से पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के गलियारों में इस प्रोजैक्ट की आड़ में गड़बड़ी होने की चर्चा तेज हो गई है।

पुराने ठेकेदार द्वारा किए गए काम को भी नए एस्टीमेट में शामिल करने की चर्चा
पी.डब्ल्यू.डी. विभाग में एस.डी.ओ. से चार्ज वापस लेने के बाद हलवारा एयरपोर्ट के प्रोजैक्ट को लेकर एक खुलासा हुआ है कि पुराने ठेकेदार द्वारा किए गए काम को भी नए एस्टीमेट में शामिल किया गया है। क्योंकि पहले जिस कम्पनी को इस प्रोजैक्ट का टैंडर अलॉट किया गया था, उसने फंड रिलीज व डिजाइन मंजूर न होने का हवाला देते हुए बीच में काम छोड़ दिया था। इसके बाद पी.डब्ल्यू.डी. विभाग के अफसरों द्वारा नए सिरे से बनाए गए एस्टीमेट में उन आइटमों को भी शामिल कर दिया गया। इसके बदले में पुराने ठेकेदार को पेमैंट रिलीज कर दी गई थी। जिस घोटाले की जांच की मांग को लेकर सुगबुगाहट हो रही है।

Related Articles

Back to top button