हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इन मोटरसाइकिलों को एयरपोर्ट के पास झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। आरोपियों ने इन्हें बेचने की योजना बनाई थी।
पुलिस उप अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 14 जनवरी को एयरपोर्ट चौक पर गश्त के दौरान पुलिस ने दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रवीण (तलवंडी) और सनी उर्फ नेपाली (हसनगढ़) बताया। उनके पास से जो मोटरसाइकिल मिली, उसकी नंबर प्लेट नहीं थी और वह चोरी की पाई गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मलापुर निवासी अमित, शिवम् उर्फ सीमिया और साहिल के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चुराते थे। अमित अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चुराकर इन चारों को देता था, जो फिर उन मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट हटाकर उन्हें बेचने के इरादे से छिपा देते थे। पुलिस ने इनसे 13 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
पांचवां आरोपी अमित पहले से ही मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में जेल में बंद है। उप अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।