मध्यप्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश के कई जिलों में सुबह से छाया कोहरा ग्वालियर चंबल क्षेत्र में बारिश का अलर्ट

प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है वेस्टर्न डिस्टरबेंस से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। आज भी ग्वालियर चंबल क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी ठंड ज्यादा बढ़ जाती तो कभी बारिश से मौसम में परिवर्तन आ जाता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। आज यानी गुरुवार को भी ग्वालियर चंबल क्षेत्र में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सुबह निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहा। 17 जनवरी को भी कोहरे का असर रहेगा।

इसलिए बदला प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी का फिलहाल प्रदेश के उत्तरी हिस्से में असर है। सिस्टम के गुजरने के बाद 17 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा। उन्होंने ने बताया, ‘वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिविटी का असर दो दिन रहेगा। सिस्टम जैसे ही गुजरेगा, प्रदेश में ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, 18 जनवरी से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, जो पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा। इसके बाद बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ जाएगी और पूरा प्रदेश ठिठुर जाएगा। इससे पहले बुधवार को जेट स्ट्रीम हवा 287 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।

प्रदेश में 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम
16 जनवरी: ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड और दतिया में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा।

17 जनवरी: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा रहेगा।

दिन का तापमान 18 डिग्री से नीचे
बुधवार को दिन में ठंड और सुबह कोहरे का असर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में दिन का तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 23.1 डिग्री, उज्जैन में 27.5 डिग्री, इंदौर में 27 डिग्री और 24.6 डिग्री रहा। टीकमगढ़ में 19 डिग्री, रीवा में 17.8 डिग्री, खजुराहो में 19.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इससे पहले सुबह प्रदेश के ज्यादातर शहरों में कोहरा रहा। वहीं, रात में पारे में बढ़ोतरी देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button