पंजाबराज्य

अकाली दल का सदस्यता अभियान शुरू: सुखबीर बादल ने ली मेंबरशिप

शिरोमणि अकाली दल का सदस्यता अभियान आज शुरू हुआ। सभी नेताओं को इस अभियान के लिए सदस्यता पुस्तिकाएं लेने के लिए बुलाया गया है। इस अभियान के लिए पूर्व मंत्री गुलजार सिंह रणीके को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। सुखबीर बादल ने भी सदस्यता ली।

सदस्यता अभियान के जरिये पार्टी का दोबारा संगठन खड़ा करने पर जोर है। इसी तरह एसजीपीसी सदस्यों की बैठक के समय में भी पार्टी ने बदलाव किया है। अब यह बैठक 21 की जगह 22 जनवरी को होगी। इन बैठकों के साथ ही पूर्व प्रधान सुखबीर बादल भी एक बार फिर से पार्टी में एक्टिव होने जा रहे हैं।

श्री अकाल तख्त साहिब से धार्मिक सजा पूरी करने के बाद ही सुखबीर पार्टी की बैठकों में हिस्सा लेंगे। एसजीपीसी की बैठक शिअद के लिए अहम है, क्योंकि लंबे अरसे बाद वह इस बैठक में हिस्सा ले जा रहे हैं। अकाली दल के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 23 जनवरी है, इसीलिए पार्टी ने अपने सभी नेताओं और पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे गैर-सिखों और अन्य फर्जी वोटों के पंजीकरण के बारे में सभी आपत्तियां लिखित रूप में संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के पास समय पर दर्ज कराएं।

उन्होंने कहा कि पार्टी 22 जनवरी को मीटिंग में अपने सदस्यों से सभी विवरण इकट्ठा करके फिर मामले को गुरुद्वारा चुनाव के मुख्य आयुक्त के समक्ष उठाएगी। सदस्यता अभियान को लेकर संसदीय बोर्ड की बैठक में कोई बदलाव नहीं है और वह पहले से निर्धारित समय पर ही होगी।

Related Articles

Back to top button