खेल

Romario Shepherd ने काटा गदर, 5 गेंदों में ठोके 26 रन;

आईपीएल 2025 की शुरुआत में अभी दो महीने का समय बाकी है। इससे पहले अलग-अलग टी20 लीग का आयोजन हो रहा है। साउथ अफ्रीका में एसए20 लीग, तो यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 खेली जा रही है।

इंटरनेशनल लीग टी20 का 14वां मैच 21 जनवरी को खेला गया, जिसमें एमआई अमीरात का सामना अबू धाबी नाइट राइडर्स के साथ हुआ। इस मैच में एमआई अमीरात की टीम ने 28 रन से जीत हासिल की।

इस मैच में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने बल्ले से आग लगाई और चौके-छक्कों की बौछार कर तहलका मचा दिया। बता दें कि इस ऑलराउंडर को आईपीएल 2025 ऑक्शन में आरसीबी ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Romario Shepherd के बल्ले ने लगाई आग, KKR के बॉलर की हो गई खूब पिटाई

दरअसल, अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Rideers) की टीम ने एमआई अमीरात के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए एमआई अमीरात की टीम ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 186 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान निकोलस पूरन के बल्ले से निकले। उन्होंने 26 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। 

5 गेंदों पर रोमारियो शेफर्ड ने 26 रन बटोरे

उनके अलावा रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने आखिरी ओवर में बल्ले से तूफान ला दिया। उन्होंने नाइटराइडर्स के गेंदबाज अली खान की जमकर कुटाई की। 20वें ओवर में अली खान की पहली गेंद पर अकील हुसैन ने सिंगल लिया। इसके बाद शेफर्ड ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने दो चौके लगाए। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर उन्होंने स्कोर को 186 रन तक पहुंचाया।

इसके जवाब में 187 रन का पीछा करते हुए नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 158 रन बना पाई। आंद्रे रसेल ने 23 गेंद पर सबसे ज्यादा नाबाद 37 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। एंड्रिस गस ने 34 गेंद पर 34 और कायेल मेयर्स ने 14 गेंद पर 22 रन बनाए। वहीं, एमआई अमीरात के लिए अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Related Articles

Back to top button