बीड सरपंच हत्या मामला: आरोपी वाल्मिक कराड अस्पताल में कराए गए भर्ती
सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में आरोपी वाल्मिक कराड को कल जहां 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गाया। वहीं दूसरी ओर कराड के पेट में दर्द की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महाराष्ट्र के बीड जिलें के मस्साजोग में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले ने पूरे राज्यभर की राजनीति को गर्म कर रखा है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर है। इसी बीच हत्या मामले में आरोपी धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड के पेट में दर्द की शिकायत पर को उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि वाल्मिक कराड को सरपंच देशमुख हत्या मामले बुधवार को कराड की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
अस्पताल के अधिकारी ने दी जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीड की जेल में ले जाए जाने के बाद कराड ने पेट दर्द की शिकायत की। जेल प्रशासन ने बीड सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों को कल रात इस बारे में एक पत्र लिखा। इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने जेल में उनकी जांच की और दवाइयां दीं। लेकिन, दर्द कम न होने पर कराड को बुधवार रात करीब 10.30 बजे सिविल अस्पताल लाया गया।
सेमी आईसीयू वार्ड में भर्ती है कराड
अस्पताल के अधिकारी ने आगे बताया कि वाल्मिक कराड को सेमी आईसीयू वार्ड में रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को बाद में उनके स्वास्थ्य की समीक्षा की जाएगी। सर्जन उनकी जांच कर रहे हैं और आज उनके कुछ टेस्ट किए जाएंगे। इससे पहले बुधवार को एक अधिकारी ने बताया था कि कराड को खांसी, जुकाम और बुखार था और सुबह उन्हें जांच के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर थे।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
साथ ही इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि कराड के वकीलों द्वारा किए गए आवेदन के जवाब में अदालत ने उन्हें जेल में रहते हुए सीपीएपी मशीन का उपयोग करने की अनुमति दी, जो स्लीप एपनिया के इलाज में मदद करती है।
देशमुख के भाई ने की जमानत नहीं देने की अपील
वहीं मृतक संतोष देशमुख के भाई धनंजय ने बुधवार को अदालत से अपील की थी कि हिरासत में भेजे जाने के बाद भी आरोपियों को जमानत नहीं देने की मांग की थी। साथ ही देशमुख ने पुलिस प्रशासन पर आरोपी के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगायाय़
गौरतलब है कि मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण कर लिया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि देशमुख ने एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने की कोशिश की थी।