अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में भीषण ठंड, न्यूयॉर्क में पारा माइनस 20 डिग्री पहुंचा

अमेरिका में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच राष्ट्रीय मौसम सेवा ने अमेरिका के पूर्वी हिस्सों में ठंडी हवा चलने की चेतावनी जारी की है। न्यूयॉर्क में, लगभग 20 डिग्री फारेनहाइट (शून्य सेल्सियस से नीचे) तापमान दर्ज किया गया, इसका शहर पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा। न्यूयॉर्क में मौजूद हडसन नदी बर्फ बन गई है।

अमेरिकी नागरिक सर्दी का सितम झेल रहे हैं। वहां के मौसम विभाग ने भी अमेरिका के मौसम को लेकर एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। अमेरिकी मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में एक शक्तिशाली शीतकालीन तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। यह साल 2025 का पहला शीतकालीन तूफान होगा।

1,300 मील क्षेत्र में पड़ेगा तूफान का असर
राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह तूफान अमेरिका के मध्य में शुरू होगा।
इसका असर अमेरिका के 1,300 मील क्षेत्र में पड़ेगा, जहां पर भारी हिमपात, खतरनाक बर्फबारी, बारिश और भयंकर तूफान आने की संभावना।
ये आने वाले दिनों में धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ेगा।
आर्कटिक हवा की चपेट में आने से कुछ दिन बाद अमेरिका के पूर्वी हिस्से में तापमान में कमी देखने को मिल सकती है।

सफेद तूफान को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं बताया जा रहा है, इस तूफान का प्रभाव देश के करीब 60 मिलियन से अधिक लोगों पर देखने को मिल सकता है, जो इस तूफान से सीधे प्रभावित होंगे। सफेद तूफान को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया है। देश के उत्तर-पश्चिम में रॉकी माउंटेन स्थित मोंटाना, डेलावेयर, मैरीलैंड तथा वर्जीनिया के तटीय राज्यों में इस तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button