राष्ट्रीय

अब सस्ते में खरीद सकेंगे हार्ले डेविडसन और डुकाटी जैसी अमेरिकन बाइक

अगर आप अमेरिकन बाइक के शौकीन हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने अमेरिकन बाइक पर लगने वाले शुल्क में कटौती का एलान किया है। यह घोषणा केंद्रीय बजट में की गई है। इससे हार्ले डेविडसन और डुकाटी जैसी अमेरिकी बाइक के दाम में गिरावट आएगी। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है।

अब हार्ले डेविडसन और डुकाटी जैसी बाइक पहले की तुलना में सस्ते दाम पर खरीद सकेंगे। अमेरिका के बाजार में भारतीय निर्यात की बढ़ोतरी को जारी रखने के लिए सरकार ने बजट में अमेरिका से भारत में आने वाली कई वस्तुओं के शुल्क में कटौती की घोषणा की गई है।

अमेरिकी बाइक भी उनमें शामिल हैं। अमेरिका की नई ट्रंप सरकार की नीति को देखते हुए भारत अमेरिका के लिए भी अपने बाजार को आसान बनाए रखना चाहता है। ऐसा नहीं करने पर ट्रंप सरकार अमेरिका निर्यात होने वाली भारतीय वस्तुओं पर ज्यादा शुल्क लगा सकती है जिससे भारतीय वस्तुएं अमेरिका में महंगी हो जाएंगी और उनकी बिक्री प्रभावित हो सकती है।

तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा फैसला
बजट में लिए गए फैसले के मुताबिक अमेरिका से आने वाली 1600 सीसी से कम क्षमता वाली बाइक पर पहले 50 प्रतिशत शुल्क लगता था जिसे 40 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, 1600 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइक पर लगने वाले 50 प्रतिशत शुल्क को 30 प्रतिशत कर दिया गया है। आयात शुल्क में कमी का फैसला तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा।

2.40 लाख से शुरू होती है हार्ले डेविडसन की कीमतें
हार्ले डेविडसन की कीमत भारतीय बाजार में 2.40 लाख रुपये से शुरू होती है जिनमें कई अन्य प्रकार के भी शुल्क शामिल हैं। अमेरिकन बाइक डुकाटी की कीमत भारत में 10.39 लाख से शुरू होती है और इसकी कीमत में 60-70 हजार रुपये तक की राहत मिल सकती है। पिछले वित्त वर्ष में अमेरिका ने भारत को 30 करोड़ डॉलर की बाइक का निर्यात किया था।

स्क्रैप आइटम पर अब शुल्क नहीं
अमेरिका से आने वाले स्क्रैप आइटम पर लगने वाले पांच प्रतिशत शुल्क को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। पिछले वित्त वर्ष में अमेरिका ने भारत को 2.5 अरब डॉलर के स्क्रैप का आयात किया था। इसके अलावा अमेरिका से आने वाले इथरनेट स्वीच के शुल्क में भी कमी की गई है।

Related Articles

Back to top button