भारतीयों के निर्वासन पर राउत ने सरकार को घेरा; टूट के दावों को उद्धव गुट के सांसदों ने किया खारिज
अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन को लेकर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की, कि अमेरिकी विमानों को यहां से उड़ने और वापस जाने की अनुमति न दी जाए। वहीं दिल्ली में तमाम शिवसेना यूबीटी ने सांसदों ने एकजुटता दिखाई है, दरअसल इन सांसदों को लेकर दावा किया जा रहा था कि वे शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं।
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शुक्रवार को अमेरिका से भारतीय प्रवासियों के निर्वासन को लेकर केंद्र की आलोचना की और तर्क दिया कि ‘अमेरिका के विमान को उड़ान भरने और वापस जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी।’ उन्होंने सुझाव दिया कि भारत सरकार को अपने नागरिकों की सुरक्षा में अधिक मुखर भूमिका निभानी चाहिए थी। इस मामले में संजय राउत ने कहा, ‘हमारे लिए, वे अपराधी नहीं हैं। उनके पैरों और हाथों की बेड़ियां हटा दी जानी चाहिए थीं… यह कानून का उल्लंघन था…अमेरिका के विमान को उड़ान भरने और वापस जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी।’
‘भारतीय हवाई क्षेत्र में कानून के अनुसार हो व्यवहार’
संजय राउत ने तर्क दिया कि एक बार जब ये व्यक्ति भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गए, तो उनके साथ भारतीय कानूनों के अनुसार व्यवहार किया जाना चाहिए था, न कि अपराधियों के रूप में। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत सरकार को अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए और अधिक कड़ा रुख अपनाना चाहिए था, भले ही उन्हें अमेरिका की तरफ से अवैध अप्रवासी माना गया हो।उन्होंने कहा, ‘वे अमेरिका के लिए अवैध अप्रवासी थे। हालांकि, उनके विमान के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद भारतीय कानून लागू थे।’ शिवसेना यूबीटी सांसद की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ भारतीय नागरिकों को सख्त आव्रजन प्रवर्तन उपायों के तहत अमेरिका से निर्वासित किया गया था।
टूट के दावों को उद्धव गुट के सांसदों ने किया खारिज
इधर शिवसेना यूबीटी में टूट के दावों का खंडन करते हुए पार्टी के तमाम सांसदों ने एकजुटता दिखाई है। दिल्ली में सभी सांसदों प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक साथ देखे गए और एकता का प्रदर्शन किया। बता दें कि, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि, शिवसेना यूबीटी के छह सांसद एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने वाले हैं।
‘यूबीटी का एक भी सांसद कहीं नहीं गया’
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, ‘देश के सभी चैनल न्यूज रिपोर्ट चला रहे हैं, हम भी इसे देखकर दंग रह गए… इतने बड़े जनादेश के साथ सत्ता में आने के बावजूद सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है। तो वे कैसे काम करेंगे? बस ये अफवाहें हैं। संसद में शिवसेना (यूबीटी) कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर हमारे यूबीटी के सभी 11 सांसद मौजूद थे। जब सब कुछ ठीक चल रहा है और उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं, तो ये अफवाहें फैलाई जा रही हैं… हम सभी आपके सामने मौजूद हैं। यूबीटी का एक भी सांसद कहीं नहीं गया है। हम 100% शिवसेना (यूबीटी) के साथ हैं। हम आपको यही बताने आए हैं।’