मनोरंजन

इंटरनेशनल लेवल पर छावा की लंबी छलांग, चौथे दिन कर डाली धुआंधार कमाई

फिल्म छावा की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। कमाई के मामले में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना की इस मूवी ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। जिसके दम पर छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी तेज गति से आगे की तरफ बढ़ा है।

ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद भी कमाई के मामले में छावा ने अपनी छाप छोड़ी है और चौथे दिन दुनियाभर में बंपर बिजनेस करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं कि सोमवार को ग्लोबली इस मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।

इंटरनेशनल मार्केट में छावा का जलवा
14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली छावा ने अपनी सफलता का शोर जमकर मचाया है। निर्देशन लक्ष्मण उतेकर और निर्माता दिनेश विजान की इस मूवी में महान योद्धा संभाजी महाराज की बहादुरी की वीरगाथा को दिखाया गया है। विक्की कौशल ने उनका किरदार बखूबी निभाया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग के दम छावा देश और दुनिया में बंपर कमाई कर रही है।

गौर किया जाए छावा के 4 दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तरफ तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी ने अनुमानित 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। जिसके चलते अब फिल्म की दुनियाभर में कुल कमाई 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है। बता दें कि रिलीज तीसरे दिन तक ग्लोबली इस मूवी की इनकम 176 करोड़ से अधिक थी।

कुल मिलाकर कहा जाए तो छावा ने धमाकेदार कमाई के दम पर हर किसी को हैरान कर दिया है। इसके साथ ही विक्की कौशल के करियर की ये पहली फिल्म है, जिसने रिलीज के 4 दिन में वर्ल्डवाइड इतना अधिक कलेक्शन किया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि छावा विक्की के करियर के लिए मील का पत्थर का कायम हुई है।

ओवरसीज कैसा है छावा का प्रदर्शन
इंडिया के अलावा विदेशों में भी विक्की कौशल की छावा को ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। जिसके दम पर मूवी ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। रविवार तक मूवी ने विदेशों में 32 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था, जो अब रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को बढ़कर 35 करोड़ से ऊपर निकल गया है।

Related Articles

Back to top button