उत्तरप्रदेशराज्य

यूपी: रमईपुर में बनेगा प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क…

कानपुर: प्राधिकरण की तरफ से एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट एंड डिमांड से जुड़ी पत्रावली वेबसाइट पर अपलोड होते ही कई कारोबारियों ने प्राधिकरण प्रबंधन से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। वर्तमान में प्राधिकरण ने बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू कर दिया है। आवंटन की प्रक्रिया भी बहुत ही जल्द शुरू करने की तैयारी है।

उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) रमईपुर में प्रदेश के पहले फुटवियर पार्क की स्थापना करेगा। यह पार्क 130.403 एकड़ में बसेगा। यहां लेदर के जूता, चप्पल और उससे जुड़े हुए सह उत्पादों को बनाया जाएगा। प्राधिकरण ने भूखंड के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगें हैं। यहां पर करीब 100 से अधिक फैक्टरियां लगेंगी। 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहीत कर बाउंड्रीवाल का निर्माण भी शुरू कर दिया है। यहां पर उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग, टैनिंग व उससे संबंधित सभी कार्य होंगे। कम से कम 500 वर्ग मीटर का प्लॉट होगा। इससे बड़ा प्लॉट उद्यमी की खरीद पर निर्भर करेगा। हालांकि अभी तक भूखंड के दाम तय नहीं किए गए हैं। आवेदन आने के बाद प्राधिकरण भूखंड आवंटन के साथ दाम भी तय करेगा।

आवंटन प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने की तैयारी
आवंटी को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भूखंड दिया जाएगा। प्राधिकरण की तरफ से एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट एंड डिमांड से जुड़ी पत्रावली वेबसाइट पर अपलोड होते ही कई कारोबारियों ने प्राधिकरण प्रबंधन से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। वर्तमान में प्राधिकरण ने बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू कर दिया है। आवंटन की प्रक्रिया भी बहुत ही जल्द शुरू करने की तैयारी है।

7.76 एकड़ में ग्रीन एरिया होगी
यहां ब्लॉक ए में 23.78 एकड़, ब्लॉक बी में 75.71 एकड़ भूखंड औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि ग्रीन एरिया के रूप में 7.76 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। इसी तरह सड़क, नाला व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भी भूमि आरक्षित कर दी गई है।

रनियां फुटवियर पार्क की स्थापना के लिए पहले आओ पहले पाओ आधार पर भूखंड आवंटित किए जाएंगे। ये कानपुर के पुराने स्वरूप को लौटाने का काम करेगा। -मयूर महेश्वरी, सीईओ यूपीसीडा

Related Articles

Back to top button