अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा के सवाल पर भड़क गए ट्रंप, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रिटिश पीएम को बीच में ही रोका

अमेरिका दौरे पर पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की। बैठक के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस बीच एक रिपोर्टर ने जैसे ही कनाडा पर कीर स्टार्मर से प्रश्न किया तो ट्रंप भड़क गए और उन्होंने बीच में ही रोक दिया।

रिपोर्ट को कीर ने दिया ये जवाब

दरअसल, रिपोर्टर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उन्होंने कनाडा पर कब्जे के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों पर उनसे चर्चा की। 

इस पर स्टार्मर ने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि आप हमारे बीच एक ऐसा विभाजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं जो मौजूद ही नहीं है। हम सबसे करीबी देश हैं और आज हमारी बहुत अच्छी चर्चा हुई, लेकिन हमने कनाडा को नहीं छुआ।

ट्रंप ने रोका और बोले- बस बहुत हुआ…

जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कनाडा को लेकर रिपोर्टर के सवाल का जवाब दे रहे थे तभी ट्रंप ने उन्हें बीच में रोक दिया और रिपोर्टर से कहा, “बस बहुत हो गया” अब और नहीं।

यूक्रेन युद्ध पर हुई चर्चा

दोनों राष्ट्रों के नेताओं ने मुख्य रूप से यूक्रेन के लिए समर्थन और व्यापार संबंधों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी। ट्रंप ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मेजबानी की और दोनों ने यूक्रेन में तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के रुख पर चर्चा की।

यह दोहराते हुए कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो युद्ध कभी नहीं होता, ट्रंप ने कहा, 

मृत्यु के इस चक्र को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए, मैंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ लगातार ऐतिहासिक बातचीत की, मैं कह सकता हूं कि वे बहुत सफल रहीं और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ हम युद्ध को समाप्त करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं।

ट्रंप से मिले थे पुतिन

रूस के प्रति अमेरिका के रुख में ट्रंप के कार्यकाल में तब बदलाव आया जब दोनों देश यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर चर्चा करने के लिए मिले। ट्रंप ने युद्ध शुरू करने के लिए जेलेंस्की को दोषी ठहराया और कहा कि वे रूस के साथ समझौता कर सकते थे।

यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि या तो यह बहुत जल्द होगा या फिर बिल्कुल नहीं होगा। दूसरी ओर, कीर स्टार्मर ने यूक्रेन में शांति समझौते की वकालत की।

Related Articles

Back to top button