
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य सरकार द्वारा जिले के दो औषधि नियंत्रण अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी सारीका मलिक व औषधि नियंत्रण अधिकारी गुलशन कुमार शामिल है। इससे औषधि नियंत्रण विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है।
इन्होंने एमटीपी कीट का भंडाफोड़ करने में व नशीली दवाइयां पकड़ कर नशा मुक्त भारत बनाने के अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि सारीका मलिक की टीम ने हाल ही में प्रदेश में अवैध रूप से एमटीपी कीट बेचने वाले एक गिरोह को पकड़ा था, जिसके खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में सैकड़ों एफआरआई दर्ज थी। वहीं, इन दोनों अधिकारियों ने जिले में मेडिकल स्टोरों व छोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एक अभियान चलाकर बड़े स्तर पर कार्रवाई की। जिसे लेकर इन दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया गया है।