खेल

हो गया तय! इस पिच पर खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, पाकिस्तान से है कनेक्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार, 9 मार्च को खेला जाएगा। दुबई में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए पिच का चुनाव कर लिया गया है। ग्राउंड स्टाफ ने फाइनल से पहले पूरे मैदान में पानी डाला और मैदान को अच्छा बनाने के लिए खूब मेहनत की।

ग्राउंड स्टाफ ने फाइनल के लिए सेंटर-विकेट को चुना है। खास बात यह कि यह वही विकेट है जिसका इस्तेमाल टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में भारत बनाम पाकिस्तान के हाई-प्रोफाइल मुकाबले के लिए किया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसी पिच पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल खेला जाएगा।

सेंटर-पिच पर खेला जाएगा मुकाबला

इस पिच का आखिरी बार इस्तेमाल 23 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान किया गया था। अब इसका इस्तेमाल 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में किया जाएगा। बता दें कि सिर्फ पिच को ही महत्व नहीं दिया गया है बल्कि आउट फील्ड को और बेहतर बनाया गया है।

आउटफील्ड पर भी किया गया है काम

एक अधिकारी ने कहा, आईएलटी-20 चल रहा था, लेकिन ग्राउंड स्टाफ की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर थी। सिर्फ मैदान ही नहीं, बल्कि आउटफील्ड को भी काफी महत्व दिया गया था और यही कारण है कि इतने क्रिकेट के बाद भी आउटफील्ड इतनी शानदार है।

दुबई में बढ़ रहा तापमान

गौरतलब हो कि दुबई में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए फाइनल के लिए टीमों की योजनाओं में स्पिन गेंदबाजी और भी महत्वपूर्ण हो गई है। पिछले कुछ दिनों से सेंटर-विकेट को कवर के नीचे रखा गया है। विकेट की पहली झलक शनिवार को सार्वजनिक होने की संभावना है।

अपराजेय रहा है भारत

बता दें कि टूर्नामेंट में भारत का अपराजेय अभियान रहा है। ग्रुप चरण में भारत ने तीनों मैच जीते थे। वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने चार में से तीन मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड को भारत के हाथों ग्रुप चरण में शिकस्त मिली थी।

Related Articles

Back to top button