दिल्लीराज्य

नोएडा में थार सवार का आतंक: रास्ते में जो भी आया, उसे टक्कर मारते हुए भागा शख्स

नोएडा सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट के पास बेलगाम थार सवार युवक ने एक के बाद एक कई गाड़ियों में टक्कर मार दी और तेज रफ्तार से चलते हुए गलत दिशा से निकल गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 38 हजार 500 रुपये का चालान किया है।

12 सेकंड के इस वीडियो में बेलगाम थार को सड़क पर उल्टी दिशा में चलते हुए देखा जा सकता है और पहले उसने एक वेगनर में टक्कर मारी फिर स्कूटी में किनारे से टक्कर मारी। स्कूटी सवार दो युवक किसी तरह बाल-बाल बच गए।

इसके बाद आगे जाते हुए कई अन्य गाड़ियों में भी टक्कर मारते हुए थार सवार युवक गलत दिशा से सेक्टर 15 की तरफ निकल गया। पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन का पता लगाया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का 38 हजार 500 रुपये का चालान किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button