पंजाबराज्य

पंजाब: कीरतपुर जा रहा ट्राला खड़े टैंकर से टकराया, दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़े

ट्राला सुंदर नगर से एक्सकैवेटर मशीन लोड करके जम्मू जा रहा था। जैसे ही टोल प्लाजा गरामोड़ा के समीप पहुंचा तो अचानक ट्राला की ब्रेक फेल हो गई। ट्राले ने अपना संतुलन खो दिया और खड़े टैंकर से जा टकराया।

हिमाचल पंजाब की सीमा टोल प्लाजा गरामोड़ा में एक्सकैवेटर मशीन लोड करके कीरतपुर पंजाब की ओर जा रहा ट्राला खड़े टैंकर से टकरा गया। टक्कर में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक एक ट्राला सुंदर नगर से एक्सकैवेटर मशीन लोड करके जम्मू जा रहा था। जैसे ही टोल प्लाजा गरामोड़ा के समीप पहुंचा तो अचानक ट्राला की ब्रेक फेल हो गई। ट्राले ने अपना संतुलन खो दिया और खड़े टैंकर से जा टकराया। टक्कर से ट्राले पर रखी एक्सकैवेटर मशीन नीचे गिर गई और दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। टैंकर ड्राइवर को घायल अवस्था में एम्स बिलासपुर ले जाया गया। वहीं ट्राला ड्राइवर को एनएचएआई की एंबुलेंस से आनंदपुर साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया। दोनों का इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button