
आईएएस अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर आर्थिक मामलात विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है। डीओपीटी ने उनकी 5 साल की प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दी है। वे वर्तमान में कमिश्नर, कमर्शियल टैक्स के पद पर कार्यरत हैं।
2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित को केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया है। वे अब आर्थिक मामलात विभाग में निदेशक पद पर कार्यभार संभालेंगे। गुरुवार को केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उनकी प्रतिनियुक्ति को मंजूरी देते हुए आदेश जारी किए हैं। इसके तहत वे 5 वर्षों तक प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे।
डीओपीटी द्वारा जारी आदेश में राजस्थान के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उन्हें कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के अनुसार प्रकाश राजपुरोहित को तीन सप्ताह के भीतर नई जिम्मेदारी संभालनी होगी।
प्रकाश राजपुरोहित की नई नियुक्ति केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलात विभाग में हुई है। यह विभाग नीतिगत फैसलों और वित्तीय सुधारों में अहम भूमिका निभाता है। राजपुरोहित को यहां निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जहां वे वित्तीय नीतियों, योजनाओं और आर्थिक सुधारों से जुड़े कार्यों को देखेंगे।
प्रकाश राजपुरोहित वर्तमान में कमिश्नर, कमर्शियल टैक्स के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे जयपुर कलेक्टर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।