Aishwarya Rai की कार की हुई बस से टक्कर, फैंस को सताई एक्ट्रेस की चिंता

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही बात करती हैं। एक्ट्रेस को कुछ इवेंट्स या फिर वेडिंग फंक्शन में ही स्पॉट किया जाता है। इससे अलावा वो कभी भी पैपराजी के लिए खासतौर पर रुक कर पोज नहीं करती हैं।
बस ने पीछे से मारी टक्कर
हालांकि अभी एक्ट्रेस जिस वजह से चर्चा में हैं वो है एक कार एक्सीडेंट। दरअसल मुंबई के जुहू इलाके में ऐश्वर्या राय की कार का एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया। बेस्ट बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी लेकिन कोई खास नुकसान नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें टक्कर के बाद ऐश्वर्या के गार्ड्स और ड्राइवर उतरकर हालात का जायजा लेते हैं और फिर आगे निकल जाते हैं। टक्कर की वजह से सड़क पर जाम लग गया था। दिलचस्प बात यह है कि ऐश्वर्या की सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट पर ‘5050’ लिखा। इसी वजह से पैपराजी ने गाड़ी को पहचाना।
बीते दिनों चर्चा में रहा था कपल
एक अच्छी बात ये है कि उस समय ऐश्वर्या भी कार में मौजूद नहीं थीं और हल्कि टक्कर होने की वजह से कार को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। बीते दिनों ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के साथ अपनी शादी की अटकलों के कारण चर्चा में थीं। लंबे समय से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि यह जोड़ा अलग हो गया है और तलाक की ओर बढ़ रहा है। हालांकि,न तो अभिषेक और न ही ऐश्वर्या ने इस खबर की पुष्टि की है और न ही इसका खंडन किया है। इसके बाद दोनों को साथ में आराध्या के स्कूल फंक्शन में भी देखा गया जिससे फिलहाल इस तरह की अफवाह पर लगाम लग गया है।
ऐश्वर्या ने बर्थडे पर शेयर की थी फोटो
पिछले महीने ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिषेक के बचपन की एक फोटो पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी थीं। इससे पहले पिछले साल नवंबर में ऐश्वर्या के जन्मदिन पर बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी थीं।