उज्जैन: भस्म आरती में त्रिनेत्र स्वरूप में नजर आए बाबा महाकाल

चैत्र कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर बाबा महाकाल का त्रिनेत्र स्वरूप में शृंगार किया गया। पंचामृत पूजन और अभिषेक के बाद महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा भस्म रमाई गई और कपूर आरती संपन्न हुई। इस दौरान श्रद्धालु बाबा महाकाल के भव्य दर्शन कर “जय श्री महाकाल” के जयघोष करते रहे।
बाबा महाकाल के प्रांगण में आज शुक्रवार को कालों के काल बाबा महाकाल भस्म आरती के दौरान भस्म रमाकर त्रिनेत्र स्वरूप में शृंगारित हुए। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज चैत्र कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि शुक्रवार सुबह 4 बजे हुई। भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में शृंगार किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल का शृंगार करने के बाद फिर उन्होंने भस्म रमाई।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि चैत्र कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर आज बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। उसके बाद सबसे पहले भगवान को ठंडे जल से स्नान करवाकर दूध, दही, शहद, शक्कर, घी आदि पंचामृत से स्नान कराया गया और प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का त्रिनेत्र स्वरूप में शृंगार किया गया। भक्तों ने बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर इस शृंगार के दर्शन किए और जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे। उसके बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती की गई।
बाबा के भक्त द्वारा रजत मुकुट भेट किया
श्री महाकालेश्वर मंदिर मध्यप्रदेश के भोपाल से पधारे श्री कृष्ण डेवलपर बिल्डर द्वारा पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर को एक नग रजत छत्र भेंट किया गया। दान की श्रृंखला में पुरोहित विपुल चतुर्वेदी की प्रेरणा से गुजरात राजकोट से पधारे माधव द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को एक नग मुकुट मय किरण और कुंडल के भेट किया गया। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वीरेन्द्र शर्मा द्वारा प्राप्त पर दानदाताओ का सम्मान किया और विधिवत रसीद प्रदान की गईं।
बाबा के भक्त द्वारा रजत मुकुट व अन्य सामग्री दान दी गई
श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान को छत्तीसगढ़ से पधारी सुश्री कला देवी द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर को पं.कपिल व्यास की प्रेरणा से 1 नग रजत अभिषेक पात्र भेंट किया। जिसका कुल वजन लगभग 1807.400 ग्राम है। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई।
मुख्य सचिव जैन ने किए श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन
मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन अनुराग जैन ने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और श्री महाकालेश्वर भगवान की संध्या आरती में सम्मिलित हुए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा श्री जैन का स्वागत व सत्कार किया गया।