अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप का बड़ा एक्शन, टिमोथी हॉग को NSA डायरेक्टर के पद से किया बर्खास्त

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के डायरेक्टर को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया है।  टिमोथी हॉग को एनएसए में उनकी डिप्टी वेंडी नोबेल के साथ बर्खास्त कर दिया गया है। वो अमेरिकी साइबर कमांड के प्रमुख भी थे। वेंडी नोबेल को पेंटागन के खुफिया मामलों के लिए रक्षा उपसचिव के कार्यालय में दोबारा काम सौंपा गया है। एनएसए अमेरिकी रक्षा विभाग का हिस्सा है।

डेमोक्रेटिक पार्टी ने बर्खास्तगी का किया विरोध

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जिम हिम्स ने हॉग की बर्खास्तगी की निंदा की। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद से अमेरिकी एजेंसियों के कई शीर्ष अधिकारियों में बड़ी उलटफेर की है।

Related Articles

Back to top button