खेल

केकेआर की हैदराबाद पर जीत के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप का क्या हाल? किसके पास नंबर-1 की गद्दी

वेंकटेश अय्यर (60) की आतिशी बल्लेबाजी के बाद ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के तौर पर मैदान में उतरे तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा (3/29) और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (3/22) की घातक गेंदबाजी के बदौलत केकेआर ने हैदराबाद को 80 रनों से हरा दिया।

ईडन गार्डेस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद 16.4 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। कोलकाता की हैदराबाद पर इस सीजन में यह पहली जीत है।

इस जीत के साथ ही कोलकाता अंतिम पायदान से लंबी छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि हैदराबाद आठवें से अंतिम पायदान यानी दसवें स्थान पर उतर आई है। इस मैच के बाद ऑरेंज-पर्पल कैप का क्या हाल रहा, आइए जानते हैं?

Most Run Scorer for IPL 2025 (Orange Cap Holder)
निकोलस पूरन (LSG- 3 मैचों में 189 रन)
साई सूदर्शन (GT- 3 मैचों में 186 रन)
जोस बटलर (GT-3 मैचों में 166 रन)
श्रेयस अय्यर (PBKS-2 मैचों में 149 रन)
ट्रेविस हेड (SRH-4 मैचों में 140 रन)

Most Wicket-Taker for IPL 2025 (Purple Cap)
नूर अहमद- CSK- 3 मैचों में 9 विकेट
मिचेल स्टार्क- DC- 2 मैचों में 8 विकेट
जोश हेजलवुड-RCB-3 मैचों में 6 विकेट
साई किशोर-GT-3 मैचों में 6 विकेट
शार्दुल ठाकुर-LSG-3 मैचों में 6 विकेट

ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर-1 पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन है, जिन्होंने 63 की औसत से अब तक कुल 189 रन बनाए है। दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन का नाम है, जिन्होंने अब तक 186 रन बनाए है। तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के बैटर जोस बटलर है, जिसमें उन्होंने 166 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप की लिस्ट में नंबर-1 पर नूर अहमद का नाम है। मिचेल स्टार्क एक विकेट दूर है नंबर-1 की कुर्सी को हासिल करने के लिए। तीसरे पायदान पर जोश हेजलवुड है। वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने अब तक कुल 6-6 विकेट लिए हैं।

Related Articles

Back to top button