उत्तराखंडराज्य

 भगवानपुर में पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली

भगवानपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि बदमाश लूट में शामिल थे।

भगवानपुर पुलिस को सोमवार की देर रात सूचना मिली थी कि कुंजा बहादुरपुर के पास कुछ संदिग्ध बाइक से आ रहे हैं। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वो जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को उठाकर रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं, सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल रुड़की के सिविल अस्पताल में पहुंचे और बदमाश से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि बदमाश अंशुल भगवानपुर क्षेत्र का रहने वाला है। फरवरी माह में इसने पुहाना रोड पर एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। सोमवार की देर रात सूचना मिली थी कि अंशुल किसी घटना को अनजाम देने के लिए भगवानपुर की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उनकी बाइक को रोकने की कोशिश की तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में अंशुल घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि अंशुल के साथ कौन-कौन लोग शामिल थे इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button