राज्यहरियाणा

बहादुरगढ़ में NIA की रेड, बदमाश विजय व भाविश के घर पर दी दस्तक

बहादुरगढ़ में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी यानी एनआईए की टीम छापेमारी करने पहुंची। यहां के गांव सोलधा में बदमाश विजय और भाविश के घर पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की। स्थानीय पुलिस कर्मियों को साथ लेकर एनआईए की टीम ने बदमाशों के घर पर छापेमारी की। टीम अपने साथ आरोपियों के बैंक अकाउंट डिटेल और कई अन्य दस्तावेज साथ लेकर गई है। इतना ही नहीं एनआईए की टीम ने आरोपियों के घर पर करीब 7 घंटे तक छानबीन की और उनके परिजनों से भी पूछताछ की।

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम बहादुरगढ़ के सोलधा गांव निवासी विजय और भाविश के घर पर छापेमारी करने पहुंची। यहां टीम ने दोनों के घरों के समान को खंगाला और उनके परिजनों से भी पूछताछ की। दिसंबर 2024 में गुड़गांव के सेक्टर-29 में वेयरहाउस क्लब और ह्यूमन क्लब के सामने ग्रेनेड फेंकने के मामले में दोनों आरोपी हैं। आरोपी विजय को पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया था। जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा है। वहीं भावेश नाम का आरोपी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम को घर पर ही मिल गया। पुलिस ने दोनों के परिजनों से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की।

सूत्रों की मानें तो राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम को आरोपियों के घर से कई अहम सुराग मिले हैं। एनआईए की टीम आरोपियों की बैंक अकाउंट डिटेल और कई अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गई है। यह तो बाद में ही पता चल सकेगा कि आखिर एनआईए की टीम असल में यहां छापेमारी करने क्यों पहुंची थी और उनके हाथ क्या-क्या दस्तावेज लगे हैं।

Related Articles

Back to top button