उत्तरप्रदेशराज्य

BSP में हलचल, लखनऊ में UP\UK के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगी मायावती…

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बुधवार को यहां उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगी। पार्टी की ओर से मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, लखनऊ के मॉल एवेन्यू में बसपा के राज्य कार्यालय में होने वाली इस बैठक में दोनों राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारी और सभी जिला अध्यक्ष शामिल होंगे।

लखनऊ में बसपा की अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगी मायावती
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें कहा गया है कि बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। पार्टी ने बताया कि बैठक में जमीनी स्तर की तैयारियों की समीक्षा, अब तक सौंपे गए प्रमुख संगठनात्मक कार्यों की प्रगति के आकलन और जनता के बीच पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए भविष्य की रणनीति तैयार करने पर सर्वाधिक ध्यान दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button