
हरियाणा में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी प्रचंड गर्मी तो कभी तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज रात से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जिसके तहत तेज हवाएं चल सकती हैं और गरज व चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना भी है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को सिरसा जिला सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
सूबे में आज मध्यम से तेज हवाएं चलने तथा कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। पश्चिमी हवाएं चलने से 17 अप्रैल से 19 अप्रैल के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगा। इस दौरान तापमान भी बढ़ सकता है। वहीं पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेशभर के जिलों के अधिकतम तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला।