
राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित जोशी मार्ग पर एक अधेड़ व्यक्ति ने सरेआम महिला से छेड़छाड़ के बाद खुद का गला काट लिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार जोशी मार्ग निवासी आनंद नामक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। महिला की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे पकड़ लिया। खुद को भीड़ के हत्थे चढ़ता देख आनंद ने अचानक चाकू निकाला और अपना गला काट डाला।
घटना की सूचना मिलते ही झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल आनंद को तुरन्त कांवटिया अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान आनंद की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक आनंद कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा होकर बाहर आया था। वह पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
झोटवाड़ा थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आनंद के पास चाकू कहां से आया और उसका मकसद क्या था।