खेल

Rajat Patidar ने रचा इतिहास, तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का 15 साल पुराना IPL रिकॉर्ड

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने आईपीएल में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से 18 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इस पारी के दम पर उन्होंने अपने आईपीएल में 1000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ को पछाड़ दिया हैं।

Rajat Patidar ने 1000 IPL रन पूरे करते ही सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar I000 IPL Runs) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह महज 30 पारियों में आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले साई सुदर्शन ने ये कारनामा 25 पारियों में किया था। इस दौरान रजत ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को पछाड़ दिया। 

सचिन और ऋतुराज दोनों ने ही ये मुकाम को हासिल करने के लिए 31 पारियां ली थी। अब इन दोनों दिग्गज से आगे रजत पाटीदार निकल गए हैं।

IPL में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
साई सुदर्शन- 25 पारियां- गुजरात टाइटंस- 2024
रजत पाटीदार- 30 पारियां- आरसीबी- 2025
सचिन तेंदुलकर- 31 पारियां- 2010
ऋतुराज गायकवाड़- 31 पारियां- 2022
तिलक वर्मा- 33 पारियां-2019

पंजाब ने आरसीबी को 5 विकेट से रौंदा
आईपीएल 2025 के 34वें मैच में आरसीबी की टीम की बैटिंग फ्लॉप रही। बारिश से बाधित मैच में 14-14 ओवर का खेल हुआ, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम की तरफ से विराट कोहली से लेकर लियाम लिविंगस्टन हर कोई फ्लॉप रहा। टिम डेविड चमके, जिन्होंने 50 रन की पारी खेली और आरसीबी को 95 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 12.1 ओवर में नेहल वढेरा की 19 गेंदों में 33 रन की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल किया। आरसीबी के लिए जोश ने 3/14 शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उनकी ये मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी।

Related Articles

Back to top button