मुख्यमंत्री योगी आज कानपुर में, बड़ी परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण; मेट्रो में यात्रा भी

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शहर आ रहे हैं। दोपहर 12 से शाम चार बजे तक घाटमपुर, पनकी पॉपर प्लांट, मेट्रो की परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम के निरीक्षण से पहले शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को सभी स्थानों का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। वहां से हेलीकाप्टर से नेयवेली पावर प्लांट घाटमपुर जाएंगे। फिर 12:40 बजे वहां से रवाना होकर अर्मापुर हैलीपैड जाएंगे। वहां से कार से पनकी पावर प्लांट का निरीक्षण करेंगे। फिर हेलीकाप्टर से 1:30 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। वहां से 1:50 बजे नयागंज मेट्रो स्टेशन का जायजा लेंगे। वहां से मेट्रो में बैठकर रावतपुर स्टेशन पहुंचेंगे।
इसके बाद 2:10 बजे विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह के विजयनगर स्थित आवास पर पहुंचकर मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां 2:40 बजे रवाना होकर चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्राैद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचकर पीएम की जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद करीब 30 मिनट तक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम चार बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।