पांच साल के मासूम पर गिरी निर्माणाधीन मकान की दीवार, दबने से मौत

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बांसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक विनीत बैगा अपने दोस्तों के साथ एक निर्माणाधीन मकान में खेल रहा था। तभी एक दीवार बालक के ऊपर गिर पड़ी। बालक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार विनीत अपने दोस्तों के साथ खेलते-खेलते उस निर्माणाधीन मकान के पास गया। तभी अचानक दीवार उसके ऊपर ही गिर गई। जिनीचे दबने से बालक को गंभीर को चोट आई। जिसे देख अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी तुरंत परिजनों को दी। परिजन तुरंत बालक को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जयसिंगनगर पुलिस को इस घटना की जानकारी अस्पताल से मिली। थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया, विनीत बैगा की मौत की सूचना मिली है। यह निर्माणाधीन मकान बालक के परिवार का है। हम मामले की छानबीन कर रहे हैं।
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर गहरे शोक में हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि मकान में बीते कुछ दिनों से कार्य बंद है, जिसकी वजह से वहां मजदूर नहीं थे। बच्चे वहां आए दिन जाकर खेला करते थे। आज यह घटना घट गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर लिया है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि क्या निर्माणाधीन मकान की दीवार की गुणवत्ता में कोई कमी थी। इस घटना ने सुरक्षा और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।