उत्तरप्रदेशराज्य
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, सड़क किनारे अचेत मिली किशोरी; नौ को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी

सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसकी खबर मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे पड़ी किशोरी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
पुलिस पीड़ित को कब्जे में लेकर सारी रात आरोपियों की धर- पकड़ में जुटी रही। रात भर एडीशनल एसपी, फांरेसिक टीम, सीयूजी टीम सर्विलांस टीम समेत सर्किल के समस्त अधिकारी नगर में छापेमारी कर आरोपियों की खोजबीन में जुटे रहे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है।