मनोरंजन

फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं, अपने तय समय पर रिलीज होगी Sanjay Leela Bhansali की फिल्म

संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर काफी समय से चर्चा में है। जब से इसकी अनाउंसमेंट हुई है फैंस तीन बड़े स्टार्स को साथ में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की दमदार तिकड़ी को एक साथ देखना काफी ज्यादा एक्साइटिंग होने वाला है।

काफी समय से टल रही थी रिलीज डेट?

वहीं अगर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हों तो खास भव्यता और कहानी कहने की कला के साथ यह फिल्म एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगी। एक तरफ जहां फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह साफ झलक रहा है वहीं काफी समय से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म के प्रोडक्शन में देरी हो सकती है। हालांकि, अब खबर आ रही है कि ऐसी अफवाहें पूरी तरह से निराधार हैं और फिल्म बिना किसी देरी के ट्रैक पर आ रही है।

मिड डे के अनुसार, “लव एंड वॉर तय समय पर चल रही है, और फिल्म योजना के अनुसार आगे बढ़ रही है। प्रोडक्शन के पार्ट पर फिल्म में कोई देरी नहीं हो रही है इसलिए इस तरह की अटकलें पूरी तरह से निराधार हैं।”

क्या है फिल्म लव एंड वॉर की कहानी?

संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म लव एंड वॉर युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम की एक महाकाव्य कहानी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक ऐसी फिल्म है जो रणबीर कपूर और विक्की कौशल द्वारा निभाए गए दो मजबूत इरादों वाले सेना के जवानों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दोनों को आलिया भट्ट द्वारा निभाए गए किरदार से प्यार हो जाएगा और इसी के लिए दोनों आमने-सामने होंगे। निर्देशक ने पहले ही रणबीर और विक्की के बीच कुछ भिड़ंत वाले कुछ सीन्स पहले ही शूट कर लिए हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही है और उम्मीद है कि यह अगले साल 20 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।

पहले खबर आ रही थी कि भंसाली की पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म में कैमियो कर सकती हैं। हालांकि, कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि पद्मावत अभिनेत्री फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।

Related Articles

Back to top button