
दक्षिण दिल्ली के एएटीएस दस्ते ने बीती रात को मुठभेड़ के बाद बुलंदशहर के वाहन चोर आमिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार आमिर के खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं। वह अपनी साथियों के साथ दिल्ली में वाहन चोरी करने आता था और हफ्ते में तीन से ज्यादा वाहन चोरी करता था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह लग्जरी कार ही चुराता था। आरोपी ने पुलिस बैरिकेड में टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। इस दौरान बैरिकेड उसकी चोरी की अल्काजार कार में फंस गया ।इसके बाद उसने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो राउंड हवा में और एक गोली उसके पैर में मारी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया।